Thursday, 23 April 2020

मालेगांव में पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर उतरे लोग, फिर किया पुलिस के साथ कुछ ऐसा

मालेगांव। महाराष्ट्र आजकल बेहद सुर्खियों में है। जब से पालघर में साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई है तबसे ही मीडिया के कैमरे उसी तरफ घूमे हुए हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के मालेगांव में एक बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति बन गई, बता दें यलम्मा पुल पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस को ही दौड़ा दिया।

जब घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ता देखा तो मौके पर पुलिस के और जवान जुट गए। इसके बाद उपद्रवी मैदान छोकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से परेशान होकर लोग पुल पर इकट्ठा होने लगे। जब पुलिस नें उन्हें जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने और सुरक्षाकर्मियों को ही दौड़ा दिया। इस घटना के सामने आने के बाद मालेगांव फिर से चर्चाओं में है।आपको बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र के मालेगांव मेकोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 101 तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को 5 नए मामले सामने आए। मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है, जो कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए खतरनाक माना जा रहा है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है।

No comments:

Post a Comment