Entertainment And News
Thursday, 23 April 2020
मुंबई में कोरोना विस्फोट का अनुमान, साढ़े 6 लाख तक पहुंच सकती है संक्रमितों की संख्या!
Amritsar
Work on Kharar flyover starts today
मालेगांव में पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर उतरे लोग, फिर किया पुलिस के साथ कुछ ऐसा
जब घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ता देखा तो मौके पर पुलिस के और जवान जुट गए। इसके बाद उपद्रवी मैदान छोकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से परेशान होकर लोग पुल पर इकट्ठा होने लगे। जब पुलिस नें उन्हें जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने और सुरक्षाकर्मियों को ही दौड़ा दिया। इस घटना के सामने आने के बाद मालेगांव फिर से चर्चाओं में है।आपको बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र के मालेगांव मेकोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 101 तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को 5 नए मामले सामने आए। मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है, जो कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए खतरनाक माना जा रहा है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है।
कोरोना संकट के बीच जगी उम्मीद, साल के अंत तक भारत में आ सकती है वैक्सीन!
वैक्सीन बनाने को लेकर कई देश इसपर काम कर रहे हैं, माना जा रहा है कि साल के अंत तक भारत को भी कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन मिल सकती है। दरअसल विश्व प्रसिद्ध वैक्सीनोलॉजिस्ट और प्रोफेसर एड्रियन हिल का दावा है कि सितंबर तक दुनिया में पहली वैक्सीन आ जाएगी, जो कोरोना को मात देने में मदद करेगी। प्रोफेसर हिल का कहना है कि अगर ट्रायल पूरी तरह से ठीक गया और सबकुछ सही रहा तो सितंबर के बाद इस दवाई की सप्लाई शुरू होगी। भारत में भी ये दवाई साल के अंत तक आ सकती है। बता दें कि ब्रिटेन की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में भी इसका ट्रायल शुरू हो रहा है। वैक्सीन बनाने को लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एड्रियन हिल ने बताया कि अभी कई वैक्सीन ट्रायल के रूटीन में हैं, ऑक्सफॉर्ड में भी ऐसी ही एक वैक्सीन पर काम चल रहा है। हमें उम्मीद है कि इस ट्रायल में हम सफल होंगे, जिसके बाद हमारा फोकस अधिक से अधिक वैक्सीन बनाने पर होगा।
प्रोफेसर एड्रियन हिल के मुताबिक, ट्रायल के दौरान जो संकेत मिल रहे हैं उसके हिसाब से कोरोनावायरस के खिलाफ सिर्फ एक डोज़ काम कर पाएगी। इस वैक्सीन को बनाने में भारतीय प्रोफेसर की तरफ से मदद की जा रही है। इसको लेकर ब्रिटिश प्रोफेसर का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में जो हमारी मदद कर रहे हैं उनमें भारतीय प्रोफेसर भी शामिल हैं। हिल के मुताबिक, जिस वैक्सीन को तैयार किया जा रहा है उसके सफल होने की उम्मीद है लेकिन इसके लिए इम्युन सिस्टम मजबूत होना चाहिए, इसी दम पर ये जल्द से जल्द अच्छा काम कर सकती है।आदर पूनावाला जो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि, दो हफ्ते के बाद हम एक महीने में 5 मिलियन डोज़ बनाने में कामयाब होंगे, जिसके बाद इसकी रफ्तार एक महीने में 10 मिलियन डोज़ तक पहुंचा पाएंगे। इस प्रोजेक्ट के साथ हमें लगातार कई लोगों का साथ मिल रहा है और दुनियाभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आदर पूनावाला का कहना है कि अगर सभी टेस्ट और बाकी ट्रायल पूरी तरह से ठीक होते हैं तो इस साल के अंत तक हमें दवाइयां मिल सकती हैं।गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी ने दुनियाभर में अबतक 25 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग अबतक मर चुके हैं। ऐसे में हर बड़ी महाशक्ति की यही कोशिश है कि इसको लेकर जल्द से जल्द वैक्सीन तैयार की जाए।
Wednesday, 22 April 2020
कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर लगाई मुहर
अध्यादेश पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद अब स्वास्थकर्मियों पर हमला गैर जमानती होगा साथ ही 30 दिन के जांच पूरी होगी और 1 साल में फैसला आ जाएगा।
महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन करने वाले इस अध्यादेश में स्वास्थ्यकर्मियों को आई चोट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या उसे नष्ट करने के लिए मुआवजे की व्यवस्था की गई है।
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया है। अध्यादेश में स्वास्थ्यकर्मियों के घायल होने, सम्पत्ति को नुकसान होने पर मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है।
अवॉर्ड शो में टूटा हाथ लेकर पहुंची थीं ऐश्वर्या राय, बताया कैसे हुई ये हालत
दरअसल, ऐश्वर्या राय का वायरल हो रहा ये वीडियो काफी सालों पुराना है. जिसमें वो एक अवॉर्ड ईवेंट पर स्टेज पर बात करती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो 2002 का बताया जा रहा जिसमें वो हाथ में फ्रैक्चर लेकर अवॉर्ड ईवेंट पर पहुंची हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इस ईवेंट पर एश्वर्या बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंची थीं